जापान के गैर वरीय इमामुरा और नोगुची ने दिल्ली ओपन युगल खिताब जीता

जापान के गैर वरीय इमामुरा और नोगुची ने दिल्ली ओपन युगल खिताब जीता

जापान के गैर वरीय इमामुरा और नोगुची ने दिल्ली ओपन युगल खिताब जीता
Modified Date: February 15, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: February 15, 2025 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) जापान के गैर वरीय मासामिची इमामूरा और रियो नोगुची की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त निकी पूनाचा और कर्टनी जॉन को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर दिल्ली ओपन युगल टेनिस खिताब जीता ।

दिल्ली ओपन 2025 एटीपी चैलेंजर 75 टूर्नामेंट है जो हार्डकोर्ट पर खेला जाता है और इसकी ईनामी राशि एक लाख डॉलर है ।

एकल वर्ग में विजेता को 75 एटीपी अंक भी मिलते हैं । एकल में फ्रांस के काइरियान जैकेट ने शीर्ष वरीयता प्राप्त विट कोप्रिवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के बिली हैरिस से होगा जिन्होंने ट्रिस्टन स्कूलबेट को हराया ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में