यूपी योद्धास और बंगाल वारियर्स का मुकाबला टाई रहा

यूपी योद्धास और बंगाल वारियर्स का मुकाबला टाई रहा

यूपी योद्धास और बंगाल वारियर्स का मुकाबला टाई रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 8, 2022 9:35 pm IST

पुणे, आठ नवंबर (भाषा) यूपी योद्धास ने अंतिम लम्हों में अंक जुटाया जिससे मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स के खिलाफ उसका मुकाबला 41-41 से टाई रहा।

योद्धास की टीम पहले हाफ के बाद 25-15 की मजबूत बढ़त बना चुकी थी लेकिन वारियर्स की टीम दूसरे सत्र में शानदार वापसी करने में सफल रही।

बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह जब मैच के अंतिम लम्हों में डू-ओर-डाई रेड के लिए उतरे तो उनके पास अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था लेकिन योद्धास ने उन्हें टैकल करके मुकाबला 41-41 से बराबर कर दिया।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में