उरावा ने एशियाई चैंपियन्स लीग के फाइनल के पहले चरण में अल हिलाल से 1-1 से ड्रॉ खेला

उरावा ने एशियाई चैंपियन्स लीग के फाइनल के पहले चरण में अल हिलाल से 1-1 से ड्रॉ खेला

उरावा ने एशियाई चैंपियन्स लीग के फाइनल के पहले चरण में अल हिलाल से 1-1 से ड्रॉ खेला
Modified Date: April 30, 2023 / 12:02 pm IST
Published Date: April 30, 2023 12:02 pm IST

रियाद, 30 अप्रैल (एपी) उरावा रेड्स ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एशियाई चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के पहले चरण में अल हिलाल को 1-1 से बराबरी पर रोका।

किंग फहद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले हाफ में चार बार के चैंपियन अल हिलाल ने दबदबा बनाया और सलेम अल दावसारी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई।

जापान के क्लब ने हालांकि शिंजो कोरोकी के दूसरे हाफ में दागे गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।

 ⁠

दोनों टीमों ने इसके बाद कई प्रयास किए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।

दूसरे चरण का मुकाबला अगले सप्ताहांत जापान में खेला जाएगा।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में