फर्राटा धावक बोल्ट ने फुटबॉल की दुनिया में भी मचाया धमाल, पदार्पण मैच में ही दागे 2 गोल

फर्राटा धावक बोल्ट ने फुटबॉल की दुनिया में भी मचाया धमाल, पदार्पण मैच में ही दागे 2 गोल

फर्राटा धावक बोल्ट ने फुटबॉल की दुनिया में भी मचाया धमाल, पदार्पण मैच में ही दागे 2 गोल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 13, 2018 10:05 am IST

सिडनी। पूर्व ओलिंपिक फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने पेशेवर फुटबॉल की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उन्होंने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत करते हुए पदार्पण मैच में दो गोल दाग दिए। बोल्ट ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स की ओर से खेलते हुए दूसरे हाफ में दो गोल किए।

8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन बोल्ट के शानदार दो गोलों की बदौलत सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हराया। बोल्ट के अलावा रोस मैकोरमैक ने 7वें और जॉर्डन मरे ने 42वें मिनट में गोल किए। जमैका के बोल्ट ने हालांकि अगस्त में ही एक मैच के 72वें मिनट में सब्सटीट्यूट के रूप में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स के लिए पदार्पण किया था। लेकिन इस बार वह एक फॉरवर्ड के रूप में मैदान में उतरे थे।

यह भी पढ़ें : फेसबुक हैकर्स ने चुराया 3 करोड़ यूजर्स का डाटा

 ⁠

बोल्ट अगस्त में ए-लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स से जुड़े थे। वह इससे पहले जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउंस और नार्वे के क्लब स्ट्रामस्गोडसेट के साथ प्रेक्टिस कर चुके हैं। बोल्ट ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद इन क्लबों के साथ फुटबॉल का प्रेक्टिस किया था।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में