यूटीटी: गत चैम्पियन गोवा चैलेंजर्स के सामने शुरुआती मैच में जयपुर पैट्रियट्स की चुनौती |

यूटीटी: गत चैम्पियन गोवा चैलेंजर्स के सामने शुरुआती मैच में जयपुर पैट्रियट्स की चुनौती

यूटीटी: गत चैम्पियन गोवा चैलेंजर्स के सामने शुरुआती मैच में जयपुर पैट्रियट्स की चुनौती

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2024 / 01:55 PM IST
,
Published Date: July 19, 2024 1:55 pm IST

 चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) गत चैंपियन गोवा चैलेंजर्स 22 अगस्त से सात सितंबर तक यहां होने वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के शुरुआती मैच में नयी टीम जयपुर पैट्रियट्स का सामना करेगा।

इस  फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में दो नयी टीमें जुड़ी है। आठ टीमों के इस लीग के सभी 23 मैच यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जायेंगे।

इसमें 16 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 48 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज बर्नाडेट स्जोक्स, विश्व नंबर 16 नीना मित्तेल्हम, और नाइजीरिया के दिग्गज और वर्तमान विश्व नंबर 19 कादरी अरुणा भाग लेने वाले शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों में शामिल हैं। भारत के अचंता शरथ कमल (विश्व रैंकिंग 40), श्रीजा अकुला (विश्व रैंकिंग 25), और मनिका बत्रा (विश्व रैंकिंग 28) भी अपनी-अपनी टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

नवोदित टीम अहमदाबाद एसजी पाइपर्स दूसरे दिन पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि चेन्नई लायंस की टीम उसी दिन पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को चुनौती देगी।

दबंग दिल्ली टीटीसी और यू मुंबा टीटी 24 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

लीग चरण के लिए टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। हर टीम टीम पांच मुकाबले खेलेगी। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन टीमों जबकि दूसरे ग्रुप से दो टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी। –

शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

हर मैच में पांच मुकाबले होंगे जिसमें दो पुरुष एकल, दो महिला एकल और एक मिश्रित युगल मुकाबला शामिल है।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)