वैदेही ने गुरुग्राम में आईटीएफ खिताब जीता

वैदेही ने गुरुग्राम में आईटीएफ खिताब जीता

वैदेही ने गुरुग्राम में आईटीएफ खिताब जीता
Modified Date: February 26, 2023 / 06:13 pm IST
Published Date: February 26, 2023 6:13 pm IST

गुरुग्राम, 26 फरवरी (भाषा) अनुभवी वैदेही चौधरी ने रविवार को यहां बलियावास में 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के एकल फाइनल में संदीप्ति सिंह राव को हराकर खिताब जीता।

सेमीफाइनल में महिला युगल विजेता जील देसाई को हराने वाली 19 साल की संदीप्ति ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता लेकिन वैदेही ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 4-6 6-2 6-0 से जीत दर्ज की।

जील और थाईलैंड की उनकी जोड़ीदार पुनिन कोवापितुकटेड ने शनिवार को युगल खिताब जीता था।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में