वीर अहलावत संयुक्त 13वें और युवराज संयुक्त 22वें स्थान पर रहे

वीर अहलावत संयुक्त 13वें और युवराज संयुक्त 22वें स्थान पर रहे

वीर अहलावत संयुक्त 13वें और युवराज संयुक्त 22वें स्थान पर रहे
Modified Date: February 18, 2024 / 07:49 pm IST
Published Date: February 18, 2024 7:49 pm IST

कुआलालंपुर, 18 फरवरी (भाषा) गोल्फर वीर अहलावत ने रविवार को यहां आईआरएस प्राइमा मलेशियाई ओपन के अंतिम दौर में पांच अंडर 66 का जकार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 13वें से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे।

अहलावत ने 62-71-70-66 के कार्ड से कुल 15-अंडर का स्कोर बनाया।

एक अन्य भारतीय युवराज संधू ने 69 का कार्ड खेला जिससे वह 14-अंडर से संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।

 ⁠

स्पेन के डेविड पुइग ने चार महीनों में एशियाई टूर पर दूसरी जीत हासिल की।

अन्य भारतीयों में एसएसपी चौरसिया संयुक्त 46वें, हनी बेसोया संयुक्त 52वें और चिक्कारंगप्पा संयुक्त 66वें स्थान पर रहे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में