वीनस बर्मिंघम क्लासिक में ओस्टापेंको से हारी

वीनस बर्मिंघम क्लासिक में ओस्टापेंको से हारी

वीनस बर्मिंघम क्लासिक में ओस्टापेंको से हारी
Modified Date: June 23, 2023 / 03:06 pm IST
Published Date: June 23, 2023 3:06 pm IST

बर्मिंघम, 23 जून (एपी) अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स बर्मिंघम क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में कोई बड़ा उलटफेर भरा नतीजा हासिल नहीं कर सकीं और दूसरे दौर में दूसरी वरीय येलेना ओस्टापेंको से हार कर बाहर हो गयीं।

विम्बलडन के इस वार्मअप ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में 43 वर्षीय वीनस को ओस्टापेंको ने 6-3, 5-7, 6-3 से पराजित किया।

सोमवार को 697 रैंकिंग पर काबिज वीनस ने 48वीं रैंकिंग पर काबिज कैमिली जॉर्जी को हराया था। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के छह महीने बाद टेनिस में वापसी कर रही हैं।

 ⁠

सात बार की ग्रैंडस्लैम और पांच बार की एकल विम्बलडन चैम्पियन वीनस बायें घुटने में पट्टी बांधकर खेली और उन्होंने ओस्टापेंको के खिलाफ मैच के दौरान मेडिकल ‘टाइमआउट’ भी लिया।

  वहीं शीर्ष वरीय बारबोरा क्रेजसिकोवा ने चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा पर सीधे सेट में जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

एपी  नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में