वीनस मियामी ओपन के पहले दिन बाहर

वीनस मियामी ओपन के पहले दिन बाहर

वीनस मियामी ओपन के पहले दिन बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 24, 2021 7:09 am IST

मियामी, 24 मार्च (एपी) अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स अपने घरेलू टूर्नामेंट मियामी ओपन के शुरूआती दिन 89वीं रैंकिंग की जरीना डियास से हारकर बाहर हो गयीं।

चालीस साल की वीनस 21वीं बार टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं लेकिन पिछले 20 साल से घरेलू टूर्नामेंट में खिताब हासिल नहीं कर पायी हैं। वह मंगलवार को कजाखस्तान की जरीना से 2-6 6-7 से पराजित हो गयीं।

उन्हें टूर्नामेंट में 79वीं वरीयता मिली थी जिसमें उन्होंने ट्राफी 2001 में हासिल की थी। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में तब जेनिफर कैप्रियाती को हराया था। वीनस ने 1998 और 1999 खिताब भी जीते थे।

 ⁠

टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स और पुरूष टेनिस में नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज शिरकत नहीं कर रहे हैं।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में