वर्सटाप्पन ने अजरबैजान ग्रां प्री के पहले अभ्यास में सबसे तेज समय निकाला
वर्सटाप्पन ने अजरबैजान ग्रां प्री के पहले अभ्यास में सबसे तेज समय निकाला
बाकू (अजरबैजान), चार जून (एपी) मैक्स वर्सटाप्पन ने अजरबैजान ग्रां प्री फार्मूला वन के पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला।
रेड बुल के वर्सटाप्पन ने एक मिनट 43.184 सेकेंड का समय निकाला तथा फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकरेक को .043 सेकेंड से पीछे छोड़ा। फेरारी के कार्लोस सेंज तीसरे स्थान पर रहे।
मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन सातवें और वल्टारी बोटास 10वें स्थान पर रहे।
वर्सटाप्पन मोनाको ग्रां प्री जीतने के बाद चैंपियनशिप में शीर्ष पर पहुंच गये थे।
एपी पंत नमिता
नमिता

Facebook



