विदर्भ 379 रन पर सिमटा, केरल के दो विकेट पर 57 रन
विदर्भ 379 रन पर सिमटा, केरल के दो विकेट पर 57 रन
(तस्वीरों के साथ)
नागपुर, 27 फरवरी (भाषा) विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे के दो विकेट की मदद से रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां चाय तक केरल का स्कोर दो विकेट पर 57 रन कर दिया।
चाय के समय आदित्य सरवटे 31 जबकि अहमद इमरान 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले विदर्भ ने सुबह के सत्र में सात रन पर तीन विकेट गंवाए लेकिन टीम 379 रन बनाने में सफल रही।
पहले दिन शतक जड़ने वाले दानिश मालेवार दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें नेदुमानकुझी बेसिल ने बोल्ड किया। मालेवार ने 285 गेंद में 153 रन बनाए।
मालेवार के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए जिससे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 254 रन से करने वाले विदर्भ का स्कोर सात विकेट पर 297 रन हो गया।
यश ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षय वाडकर ने 23 रन बनाए।
एमडी निधीश ने नचिकेत भूटे (32) को विकेटकीपर मोहम्मद अजहरूद्दीन के हाथों कैच कराके विदर्भ की पारी का अंत किया।
केरल की ओर से निधीश ने 61 जबकि ईडन एप्पल टॉम ने 102 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। बेसिल ने भी दो विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में केरल की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 14 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों अक्षय चंद्रन (14) और रोहन कुन्नुमल (00) के विकेट गंवा दिए।
नालकंडे ने पारी के पहले ओवर ही पांचवीं ही गेंद पर रोहन को बोल्ड किया। अक्षय ने यश ठाकुर पर तीन चौके मारे लेकिन नालकंडे के अगले ओवर में वह भी बोल्ड हो गए।
आदित्य और इमरान ने हालांकि इसके बाद चाय तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। इमरान नौ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नचिकेत भूटे की गेंद पर दूसरी स्लिप में उन्हें जीवनदान मिला।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



