विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कमान फैज फजल को

विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कमान फैज फजल को

विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कमान फैज फजल को
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 12, 2021 6:47 am IST

नागपुर, 12 फरवरी ( भाषा ) अनुभवी सलामी बल्लेबाज फैज फजल 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान होंगे ।

विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर को 22 सदस्यीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है ।

टीम में रामास्वामी संजय और अनुभवी बल्लेबाज गणेश सतीश भी हैं । विदर्भ को एलीट ग्रुप बी में आंध्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब और तमिलनाडु के साथ रखा गया है ।इसके मैच इंदौर में होंगे ।

 ⁠

विदर्भ को पहला मैच 20 फरवरी को आंध्र से खेलना है ।

टीम :

फैज फजल ( कप्तान ), आर संजय, सिद्धेश वाठ, जितेश शर्मा, गणेश सतीश, यश राठौड़, क्षितिज दहिया, अक्षय वाडकर, दर्शन नलकांडे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, सूरज राय, अक्षय वखारे, हर्ष दुबे, मोहित राउत, आदित्य सरवटे,नचिकेत भूते, रूषभ राठौड़, मंदार महाले, रजनीश गुरबानी, अक्षय कर्णेवार, अथर्व तायडे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में