नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) विधात्री उर्स ने लगातार बारिश के कारण खराब परिस्थितियों से अच्छी तरह निपटते हुए शुक्रवार को यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में हीरो महिला प्रो के 11वें चरण का खिताब अपने नाम किया।
विधात्री ने इसके साथ ही जीत की हैट्रिक पूरी की। वह नौवें और 10वें चरण की भी विजेता बनकर उभरी थी।
खराब मौसम के कारण तीसरे दिन के खेल को नौ होल का कर दिया गया जहां विधात्री ने एक अंडर 35 का स्कोर किया। दूसरे दौर के खेल को भी नौ होल कर किया गया था जिसमें इस खिलाड़ी ने 34 का कार्ड खेला था।
विधात्री का 36 होल के खेल के बाद स्कोर 136 ( 67-34-35) का रहा और उसने छह शॉट से जीत दर्ज की।
हिताक्षी बख्शी (एक अंडर 35) कुछ 142 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि स्नेहा सिंह (143) तीसरे और अमनदीप द्राल (146) चौथे स्थान पर रही।
अमेच्योर अनवी दाहिया और त्वेसा मलिक एक समान 147 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल महमूदुल्लाह
29 mins ago