Virat Anushka Playing Cricket: अनुष्का के बाउंसर पर विराट का सिक्स.. क्या आपने देखा विरूष्का का गली क्रिकेट गेम?.. रूल चार्ट लेकर पहुंची थी ऐक्ट्रेस..
Virat Anushka Playing Gully Cricket Viral Video अनुष्का ने यह वीडियो साझा किया है जिसमें उनके और कोहली के बीच गली क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। अनुष्का कोहली को गली क्रिकेट के नियम समझा रही हैं।
Virat Anushka Playing Gully Cricket Viral Video
Virat Anushka Playing Gully Cricket Viral Video: मुंबई: टीम इण्डिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और पत्नी व् एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेट और बॉलिवुड के पावर कपल हैं। विराट को जब कभी भी वक़्त मिलता है वह अपने फैमिली के साथ वक्त गुजारते हैं। विराट और अनुष्का की साथ में काफी वीडियो और तस्वीरें वायरल होते हैं। हाल ही में कोहली और अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे साथ में गली क्रिकेट खेल रहे हैं। यह वीडियो एक विज्ञापन के लिए शूट किया है।
कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच का हिस्सा थे। भारत ने कानपुर टेस्ट मैच बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। कोहली ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में छह और 17 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में 47 और नाबाद 29 रन बनाए थे।
Virat Anushka Playing Gully Cricket Viral Video: अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। बुधवार को अनुष्का ने यह वीडियो साझा किया है जिसमें उनके और कोहली के बीच गली क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। अनुष्का कोहली को गली क्रिकेट के नियम समझा रही हैं। और ये नियम वाकई बहुत मजेदार हैं। अनुष्का कहती हैं- जिसका बल्ला उसकी पहले बैटिंग, तीन बार गेंद बल्ले से न लगी तो आउट, जो गेंद मारेगा वही लेकर आएगा- इस तरह के मजेदार नियमों से कई बार कोहली को खीझ भी होने लगती है।
View this post on Instagram

Facebook



