वीरेन्द्र नानावती फिना के ब्यूरो सदस्य निर्वाचित हुए

वीरेन्द्र नानावती फिना के ब्यूरो सदस्य निर्वाचित हुए

वीरेन्द्र नानावती फिना के ब्यूरो सदस्य निर्वाचित हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 5, 2021 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) भारत के वीरेन्द्र नानावती को शनिवार को कतर के दोहा में विश्व तैराकी महासंघ (फिना) की आम बैठक (जनरल कांग्रेस) में ब्यूरो के सदस्य के रूप में चुना गया।

नानावती वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के कार्यकारी निदेशक हैं। वह फिना के ब्यूरो सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्हें 2021-2025 के कार्यकाल के लिए चुना गया है।

एसएफआई से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ नानावती को पांच जून 2021 को दोहा (कतर) में तैराकी के शासी निकाय फिना के जनरल कांग्रेस में सदस्य ब्यूरो (बड़े पैमाने पर विश्व) के रूप में चुना गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ नानावती पिछले चार दशकों से भारत में और 25 वर्षों से एशियाई संघ के स्तर पर तैराकी को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। वह उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल और मजबूत कार्य नीति के साथ महान दूरदर्शी नेता रहे हैं।’’

नानावती फिना तकनीकी तैराकी समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। वह एशियाई तैराकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में