विथ्या रामराज सेकंड के सौवें हिस्से से पीटी उषा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी

विथ्या रामराज सेकंड के सौवें हिस्से से पीटी उषा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी

विथ्या रामराज सेकंड के सौवें हिस्से से पीटी उषा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी
Modified Date: September 11, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: September 11, 2023 4:58 pm IST

चंडीगढ़, 11 सितंबर (भाषा) एशियाई खेलों में भाग लेने वाली आर विथ्या रामराज सोमवार को यहां ‘इंडियन ग्रां प्री पांच’ के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.43 सेकंड का समय लेकर महान पीटी उषा के 39 साल पहले के रिकॉर्ड को तोड़ने से बेहद मामूली अंतर से चूक गयी।

  तमिलनाडु की 24 वर्षीय विथ्या सेकंड के सौवें हिस्से से उषा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गयी। उषा ने 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 55.42 सेकंड के समय के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।

यह दूसरा सबसे लंबे समय तक कायम रहने वाला राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

 ⁠

उषा वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में