हमने इस तरह के सत्र की उम्मीद नहीं की थी, चेन्नई का समर्थन जारी रखें : ब्रावो

हमने इस तरह के सत्र की उम्मीद नहीं की थी, चेन्नई का समर्थन जारी रखें : ब्रावो

हमने इस तरह के सत्र की उम्मीद नहीं की थी, चेन्नई का समर्थन जारी रखें : ब्रावो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 21, 2020 2:11 pm IST

दुबई, 21 अक्टूबर (भाषा) ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों से बाहर होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि इस सत्र में परिणाम अनुकूल नहीं रहे लेकिन उन्होंने टीम के समर्थकों से समर्थन जारी रखने की अपील की।

चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है और ऐसे में 37 वर्षीय ब्रावो का बाहर होना उसके लिये करारा झटका है।

फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किये गये वीडियो संदेश में ब्रावो ने कहा, ‘‘यह बुरी खबर है। अपनी टीम सीएसके को इस तरह से छोड़ना बुरा लग रहा है। सीएसके के सभी समर्थकों से अपील है कि वे टीम का समर्थन जारी रखें। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस तरह के सत्र की उम्मीद नहीं की थी और हमारे समर्थक भी ऐसा नहीं चाहते थे लेकिन हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बावजूद परिणाम अनुकूल नहीं रहे। हमारा समर्थन जारी रखें और मैं गारंटी देता हूं कि हम पूरी मजबूती के साथ और चैंपियन की तरह वापसी करेंगे। ’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में