अपनी गलतियों से सबक लेकर सेमीफाइनल में उतरना होगा : श्रीजेश
अपनी गलतियों से सबक लेकर सेमीफाइनल में उतरना होगा : श्रीजेश
(मोना पार्थसारथी)
चेन्नई, पांच दिसंबर (भाषा ) बेल्जियम के खिलाफ जूनियर हॉकी विश्व कप क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाखुश मुख्य कोच पी आर श्रीजेश ने कहा कि आखिरी मिनट में गोल गंवाने से बचना चाहिये था ।
भारतीय टीम 59वें मिनट में 2-1 से आगे थी लेकिन आखिरी मिनट में गोल गंवाकर मैच शूटआउट में गया जिसमे भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की ।
श्रीजेश ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमे स्कोर करना होगा । हाथ आये मौकों को गंवाने से मैच इसी तरह शूटआउट तक चले जाते हैं जहां नतीजा किसी के भी पक्ष में हो सकता है । नॉकआउट मैचों का दबाव अलग होता है जिसमे गलतियों से बचना जरूरी है ।’’
भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी से खेलना है और श्रीजेश ने कहा कि इसमें गलतियों को दोहराने से बचना होगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का दबाव झेलना सीखना ही होगा । अभी इन खिलाड़ियों के खेलने की शुरूआत है और इन्हें काफी हॉकी खेलनी है ।’’
यह पूछने पर कि इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को कितनी डांट पड़ने वाली है, श्रीजेश ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘‘ आज छोड़ दूंगा इनको लेकिन कल जरूर डांट पड़ेगी ।’’
भाषा मोनाउ

Facebook



