आक्रमण करते हुए हमें अधिक आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत: डेनर्बी |

आक्रमण करते हुए हमें अधिक आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत: डेनर्बी

आक्रमण करते हुए हमें अधिक आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत: डेनर्बी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 30, 2021/5:57 am IST

confidence while attacking Denerby: मनाउस (ब्राजील), 30 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी ने मंगलवार को कहा कि चार देशों के टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले अगले मैच में उनकी खिलाड़ियों को आक्रमण करते हुए अधिक आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत है।

भारत को अपने पहले दो मैचों में ब्राजील के खिलाफ 1-6 जबकि चिली के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम एरेना डा एमाजोनिया में गुरुवार को अपने अंतिम मैच में वेनेजुएला से भिड़ेगी।

ब्राजील और चिली दोनों क्रमश: सातवें और 37वें स्थान के साथ फीफा रैंकिंग में भारत से कहीं आगे हैं जिसकी विश्व रैंकिंग 56 है। वेनेजुएला विश्व रैंकिंग में भारत से सिर्फ एक स्थान ऊपर है।

डेनर्बी ने कहा, ‘‘वेनेजुएला की खेलने की शैली चिली से काफी मिलती जुलती है। वे (चिली) गेंद को अपने कब्जे में रखते हैं और उनकी पासिंग अच्छी है। वे समय लेते हैं और फिर हमला करते हैं इसलिए एक इकाई के रूप में हमें अधिक आत्मविश्वास दिखाने की जरूरत है।’’

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह है कि हम चिली के खिलाफ अधिकांश समय ठोस रक्षात्मक इकाई के रूप में खेले। हां, हमने छोटी मोटी गल्तियां की और उस मैच में हमें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। लेकिन उनके दो गोल शानदार थे जिनमें उन्हें बेहतरीन फिनिशिंग का नजारा पेश किया।’’

स्वीडन के इस कोच ने कहा कि उनकी टीम को अपने आक्रमण में सुधार करने की जरूरत है। भारतीय टीम अगले साल अपने देश में हो रहे एएफसी एशियाई कप की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘चिली के खिलाफ अधिकांश समय हमने मजबूत रक्षात्मक खेल खेला लेकिन मामूली गलतियों का नुकसान उठाना पड़ा। पहले हाफ में हमारा आक्रमण भी कमजोर रहा और हमारी पासिंग भी सही नहीं थी। लेकिन लड़कियों ने वापसी का जज्बा दिखाया और दूसरे हाफ में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।’’

डेनर्बी ने कहा, ‘‘हमने काफी आक्रामक मूव बनाए और तीन काफी अच्छे मौके बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने गोल कर दिए।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)