हमने 10 से 15 रन कम बनाए: गायकवाड़

हमने 10 से 15 रन कम बनाए: गायकवाड़

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 11:32 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 11:32 PM IST

लखनऊ, 19 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आठ विकेट की हार के बाद कहा कि उनके बल्लेबाज पावर प्ले के बाद रन गति बरकरार रखने में विफल रहे जिससे टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए।

सुपरकिंग्स के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स ने छह गेंद शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान लोकेश राहुल ने 82 जबकि क्विंटन डिकॉक ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े।

इससे पहले रविंद्र जडेजा (40 गेंद में नाबाद 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा मोईन अली (20 गेंद में 30 रन, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए।

गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने (पारी का) अंत काफी अच्छी तरह किया, इससे अधिक की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। लेकिन पावरप्ले के बाद हम 14वें-15वें ओवर तक तेजी से रन नहीं बना सके। हमने लगातार विकेट खोए और 10-15 रन कम बनाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इंपेक्ट प्लेयर नियम के साथ आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता है। बाद में ओस आने से लगा कि 180-190 रन अच्छा स्कोर हो सकता था।’’

भाषा सुधीर

सुधीर