हमें बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की तलाश थी और हम इसमें सफल रहे : जहीर |

हमें बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की तलाश थी और हम इसमें सफल रहे : जहीर

हमें बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की तलाश थी और हम इसमें सफल रहे : जहीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 15, 2022/8:05 pm IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि मुंबई इंडियन्स आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की नीलामी के दौरान बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम से जोड़ना चाहता था और उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही।

बेंगलुरू में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स और भारत के जयदेव उनादकट के रूप में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़े।

मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘देखिये, बायें हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है, इसलिए हम बायें हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे।’’

मिल्स और उनादकट के अलावा मुंबई ने आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स और अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम से जोड़ा। दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन भी बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)