‘कब हो रही आपकी शादी’… रिजवान के सवाल पर शर्म से लाल हुए बाबर, दिया चौंकाने वाला जवाब

Babar Azam On His Marriage : इस इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से रिजवान ने पूछा कि आपकी शादी कब हो रही है। इसके बाद 29 साल के बाबर

‘कब हो रही आपकी शादी’… रिजवान के सवाल पर शर्म से लाल हुए बाबर, दिया चौंकाने वाला जवाब

Babar Azam On His Marriage

Modified Date: February 14, 2024 / 02:59 pm IST
Published Date: February 14, 2024 2:59 pm IST

नई दिल्ली : Babar Azam On His Marriage : पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और उनके साथी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पीएसल ट्रॉफी 2024 के लॉन्च के दौरान का है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम से उनकी शादी के बारे में पूछ लिया।

यह भी पढ़ें : Online Trading Scam: सावधान! इस खतरनाक स्कैम को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट… 

रिजवान ने बाबर से पूछा कब कर रहे शादी

Babar Azam On His Marriage : इस इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से रिजवान ने पूछा कि आपकी शादी कब हो रही है। इसके बाद 29 साल के बाबर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने रिजवान से कहा- तू मुझे अकेले में मिल, फिर बताऊंगा। इस दौरान इस इवेंट को होस्ट कर रहीं एंकर जैनब अब्बास ने भी बाबर से उनके मैर‍िज प्लान पर बोलने का निवेदन किया। बाबर ने इसके बाद कहा- ये इधर सबकी हो गई है, शक्लें देखें ना सबक, बाबर का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। दरअसल, रिजवान ने इस महीने की शुरुआत में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस सेशन के दौरान भी बाबर आजम से यही सवाल पूछा था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : न पेट्रोल और न ही बैटरी, पानी से चलती है ये बाइक, इंजन की आवाज दिलाएगी ट्रेन याद, देखें वीडियो 

पीएसएल 2024 पेशावर जाल्मी का नेतृत्व करेंगे बाबर

Babar Azam On His Marriage : बाबर आजम पीएसएल 2024 (PSL 2024) में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व करेंगे, उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन के एलिमिनेटर 2 में जगह बनाई थी. जहां उन्हें लाहौर कलंदर्स से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम ने पीएसएल 2024 से पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट करके फैन्स को अपनी ट्रेनिंग की झलक दिखाई। पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है। वहीं फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.