Who is Vignesh Puthur? पिता चलाते हैं रिक्शा…बेटे ने आईपीएल में मचाया धमाल, धारदार गेंदबाजी देख मुरीद हुए महेंद्र सिंह धोनी, जानिए कौन हैं विघ्नेश पुथुर?
Who is Vignesh Puthur? पिता चलाते हैं रिक्शा...बेटे ने आईपीएल में मचाया धमाल, धारदार गेंदबाजी देख मुरीद हुए महेंद्र सिंह धोनी, जानिए कौन हैं विघ्नेश पुथुर?
Who is Vignesh Puthur? पिता चलाते हैं रिक्शा...बेटे ने आईपीएल में मचाया धमाल / Image Source: Mumbai Indians X
- विघ्नेश पुथुर का शानदार डेब्यू
- धोनी भी हुए प्रभावित
- रिक्शा चालक के बेटे की IPL तक की यात्रा
चेन्नई: Who is Vignesh Puthur? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। इस मैच में अब तक के इतिहास के अनुसार एक बार फिर मुंबई इंडियन्स को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने ये मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने तो कुछ ऐसे लम्हे में भी कैमरे में कैद हो गए, जो हमेशा के लिए यादगार बन गए।
Who is Vignesh Puthur? मुंबई के खिलाफ जीत के बाद जहां धोनी और रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ जुगलबंदी करते नजर आए तो वहीं मैच के दौरान रविंद्र जडेजा और दीपक चहर के बीच मस्ती भी देखने को मिली। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और युवा चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हुए संवाद का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने विघ्नेश पुथुर को रोहित शर्मा की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा था।
विघ्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जौहर दिखाया कि जीत के लिए सीएसके को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर के चलते ही इस मुकाबले में रोमांच आया और मैच आखिरी ओवर तक गया। विघ्नेश ने अपने लगातार तीन ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की वापसी कराई। यदि मुंबई ने 10-15 रन और बनाए होते, तो शायद वो मैच भी जीत सकती थी। अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
कौन है विघ्नेश पुथुर
विघ्नेश पुथुर की मुंबई इंडियंस में एंट्री काफी रोचक है। 24 साल के विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं। बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उनका ये प्रदर्शन तारीफ के योग्य है। विघ्नेश शुरुआत में मीडिय पेस बॉलिंग करते थे, लेकिन केरल के क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें स्पिनर बनने का सुझाव दिया।
फिर क्या था… विघ्नेश पुथुर ने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी। बाएं हाथ की कलाई से गेंद को स्पिन कराना उनके लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। स्थानीय लीग और कॉलेज टूर्नामेंट में लगातार अभ्यास करने से उनकी स्पिन बॉलिंग में और निखार आया। फिर सेंट थॉमस कॉलेज और जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सेलेक्शन केरल टी20 लीग के पहले सीजन के लिए हुआ, जिसमें वो एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा बने।
विघ्नेश पुथुर ने केरल टी20 लीग के पहले सीजन में केवल तीन मुकाबले खेले और दो विकेट लिए। हालांकि इसी दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा। फिर विघ्नेश को MI की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया। ट्रायल के दौरान विघ्नेश ने अपनी सटीकता और दबाव में भी शांत रहने की क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फिर जब आईपीएल 2025 की नीलामी हुई, तो मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा।
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने विघ्नेश पुथुर की गेंदबाजी में और निखार लाने के लिए साउथ अफ्रीका भेजा, जहां वो SA20 लीग की टीम MI केपटाउन में नेटबॉलर के तौर पर जुड़े। वहां उन्होंने राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ अपनी स्किल को और बेहतर बनाने का काम किया। टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने के अमूल्य अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया। फिर विघ्नेश ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस टीम के लिए तीन मुकाबले भी खेले।

Facebook



