India vs Australia : दूसरे टेस्ट से पहले आखिर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से क्यों मिली टीम इंडिया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान !

दूसरे टेस्ट से पहले आखिर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से क्यों मिली टीम इंडिया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान !

India vs Australia : दूसरे टेस्ट से पहले आखिर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से क्यों मिली टीम इंडिया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान !

Team India players met Australian Prime Minister Anthony Albanese, Photo Credit : BCCI

Modified Date: November 29, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: November 29, 2024 4:56 pm IST

India vs Australia : इंडियन क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए आस्ट्रेलिया में है, टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी थी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

गर्मजोशी से मिलें प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (डे-नाइट टेस्ट) प्रैक्टिस मैच से पहले 28 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। इस दौरान अल्बनीज ने गरमजोशी से भारतीय खेमे से मुलाकात की और पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की जमकर तारीफ की

ऑस्ट्रेलियाई संसद में गरजे रोहित शर्मा

अक्सर अपने बल्ले से आस्ट्रेलिया में तहलका मचने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित किया, अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर कई सारी बातें की। भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है।

 ⁠

आपको बता दें, क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है। अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। अब भारतीय खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री से मुलाकात करने दोनों देशों के सम्बन्ध को और भी करेगा

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years