WI vs IND 2nd ODI : वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त, ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी, हार्दिक पांड्या की रणनीति हुई फेल..

West Indies beat Team India in the second ODI:कप्तान माने जाने वाले हार्दिक पंड्या की लीडरशिप वाली टीम को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया।

WI vs IND 2nd ODI : वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त, ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी, हार्दिक पांड्या की रणनीति हुई फेल..

West Indies gave India a target of 150 runs

Modified Date: July 30, 2023 / 05:51 am IST
Published Date: July 30, 2023 5:51 am IST

West Indies beat Team India in the second ODI : नई दिल्ली। इस समय टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरिज चल रही है। शनिवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। जहां भारत के लिमिटेड ओवरों के लिए भावी कप्तान माने जाने वाले हार्दिक पंड्या की लीडरशिप वाली टीम को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही और 181 रनों पर ढेर हो गई।

read more : इन राशियों पर बनेगा भद्र राज योग, जातकों के भाग्य में आएगा बहुत सारा धन

West Indies beat Team India in the second ODI : आईपीएल के सूरमा खिलाड़ियों से भरी टीम कहीं से भी इंटरनेशनल टीम नजर नहीं आ रही थी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को बीच में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन कप्तान शाई होप (80 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 63 रन) ने केसी कार्टी (65 गेंदों में 4 चौके के दम पर नाबाद 48) के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

 ⁠

read more : कुछ ही देर में लॉन्च होगा PSLV-C56, सिंगापुर की ISRO पर टिकी निगाहें, दोनों देशों के लिए ये मिशन है बेहद ही खास 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बता दें कि पहले वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला बुरी तरह उलटा पड़ गया, क्योंकि विश्व कप टीम के दावेदार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाए। टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 55 गेंद में इतने ही रन बनाए और शुभमन गिल (34 रन, 49 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years