विंबलडन ने रिकॉर्ड 6.23 अरब रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की

विंबलडन ने रिकॉर्ड 6.23 अरब रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की

विंबलडन ने रिकॉर्ड 6.23 अरब रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की
Modified Date: June 12, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: June 12, 2025 6:52 pm IST

लंदन, 12 जून (एपी) विंबलडन के मेजबान ‘ऑल इंग्लैंड क्लब’ के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़कर रिकॉर्ड 53.5 मिलियन पाउंड (लगभग 6.23 अरब रुपये) कर दी गयी है जिसमें से एकल वर्ग के विजेताओं को तीन मिलियन पाउंड ( लगभग 34.93 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी।

यह रकम पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत और 3.5 मिलियन पाउंड अधिक है। यह 10 साल पहले इस ‘ग्रास-कोर्ट’ ग्रैंड स्लैम में प्रतियोगियों मिलने वाली राशि से दोगुना है।

‘ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष डेबोरा जेवांस ने कहा, ‘‘ हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि पिछले 10 वर्षों में हमने पुरस्कार राशि में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है। हमने इस वर्ष पिछले आयोजन की तुलना में लगभग सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।’’

 ⁠

इस साल के पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को पिछले साल के पुरस्कारों की तुलना में 11.1% अधिक राशि मिलेगी। एकल के पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को 66,000 पाउंड (लगभग 76 लाख रुपये) मिलेंगे, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है।

विंबलडन का आगाज 30 जून से होगा जबकि इसका समापन 13 जुलाई को होगा।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में