विम्बलडन चैम्पियन हालेप कोविड-19 से संक्रमित

विम्बलडन चैम्पियन हालेप कोविड-19 से संक्रमित

विम्बलडन चैम्पियन हालेप कोविड-19 से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 31, 2020 3:39 pm IST

वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (एपी) विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आयी है और उनमें इस बीमारी के ‘हलके लक्षण’ है।

रोमानिया की इस 29 साल की खिलाड़ी ने ट्वीट कर बताया कि वह अपने घर में पृथकवास पर है और इसके हलके लक्ष्ण से वह उबर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। हम साथ मिलकर इससे निपटेंगे।’’

 ⁠

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विम्बलडन चैम्पियन बनीं थी। कोविड-19 के कारण इस साल विम्बलडन का आयोजन नहीं हो सका।

उन्होंने इस महामारी के डर से यूएस ओपन में भाग नहीं लिया था।

एपी

आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में