खिलाड़ियों के यात्रा को लेकर भिन्न विचार और स्थान तैयार न होने से फिर टला टीटी शिविर | With no different views and places on the journey of the players, the Tula TT camp

खिलाड़ियों के यात्रा को लेकर भिन्न विचार और स्थान तैयार न होने से फिर टला टीटी शिविर

खिलाड़ियों के यात्रा को लेकर भिन्न विचार और स्थान तैयार न होने से फिर टला टीटी शिविर

खिलाड़ियों के यात्रा को लेकर भिन्न विचार और स्थान तैयार न होने से फिर टला टीटी शिविर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 5, 2020 10:56 am IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय शिविर को फिर से अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है क्योंकि कुछ खिलाड़ी यात्रा करने के लिये तैयार नहीं थे जबकि बाकी खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू स्थित परिसर में इस खेल की सुविधाएं शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।

वर्तमान में सरकार से गैर मान्यता प्राप्त भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) अगस्त से ही खिलाड़ियों को शिविर के लिये एकजुट कराने का प्रयास कर रहा था। उसने अब 15 अक्टूबर से तीन सप्ताह के शिविर की योजना बनायी थी।

टीटीएफआई के महासचिव एम पी सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी यात्रा करने के लिये तैयार थे, कुछ खिलाड़ी विदेशों में अभ्यास करना चाहते थे। इसके अलावा शिविर स्थल भी तैयार नहीं था और हमारी मान्यता रद्द होने के कारण भी मुश्किल पैदा हुई। अब हम नवंबर में शिविर शुरू करने की कोशिश करेंगे। ’’

विश्व में 31वें नंबर के शरद कमल सहित अधिकतर पुरुष खिलाड़ी शिविर के लिये यात्रा करने को तैयार थे लेकिन ज्यादातर महिला खिलाड़ी अपने गृहनगर से बाहर नहीं जाना चाहती थी।

शरत ने कहा, ‘‘जब भी शिविर का आयोजन होगा मैं यात्रा के लिये तैयार हूं। हम भले ही स्वयं ही अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन टीम के साथ शिविर का आयोजन अच्छा होता। हमें सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाते हुए वायरस के साथ जीना होगा। ’’

विश्व में 32वें नंबर के जी साथियान शिविर में आना चाहते थे लेकिन वह सात दिन के अनिवार्य पृथकवास के पक्ष में नहीं थे। हरमीत देसाई एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रांस में खेलने के लिये वीसा लिया है।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

लेखक के बारे में