महिला क्रिकेट विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, अब लॉर्ड्स में इंग्लैंड से लड़ाई
महिला क्रिकेट विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, अब लॉर्ड्स में इंग्लैंड से लड़ाई
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया. 12 साल बाद भारतीय टीम फ़ाइनल में पहुंची. रविवार को इंग्लैंड से फाइनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर के विस्फोटक शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए थे. बारिश की वज़ह से देर से शुरू हुए इस मुक़ाबले को 42 ओवरों का कर दिया गया था. मैन ऑफ द मैच रही हरमनप्रीत कौर ने महज 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के लगाए. हालांकि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर ओपनर स्मृति मंधाना केवल 6 रन बनाकर आउट हो गईं थीं. जबकि 10वें ओवर में 35 के स्कोर पर पूनम राउत भी 14 रन ही बना सकी थीं.
सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज़ निकोल बोल्टन महज 14 रन बनाकर पैवेलियन लौटीं, जबकि बेथ मूनी सिर्फ एक रन ही बना सकीं. इसके बाद आईं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग शून्य पर आउट हो गईं. लेकिन इस लड़खड़ाती पारी को एलीस पेरी और एलिसे विलेनी ने संभाला. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सर्वाधिक 75 रन विलेनी ने जोड़े. एलिसी पेरी और विलेनी ने 106 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया. लेकिन विलेनी के जाते ही पेरी भी चलती बनीं. उन्होंने 38 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभल नहीं पाई और 245 रोनों पर सिमट गई.

Facebook



