वुड्स ने ऑगस्टा मास्टर्स में करियर का सबसे खराब कार्ड खेला

वुड्स ने ऑगस्टा मास्टर्स में करियर का सबसे खराब कार्ड खेला

वुड्स ने ऑगस्टा मास्टर्स में करियर का सबसे खराब कार्ड खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: April 10, 2022 2:06 pm IST

ऑगस्टा, 10 अप्रैल (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स ने शनिवार को यहां ऑगस्टा मास्टर्स के तीसरे दौर में छह ओवर 78 का कार्ड खेला जो उनके इस टूर्नामेंट के 93 करियर राउंड में सबसे खराब कार्ड था।

इससे पांच बार के ऑगस्टा मास्टर्स चैम्पियन वुड्स (46 वर्ष) का कुल स्कोर सात ओवर का है।

कार दुर्घटना के बाद दाहिने पैर की सर्जरी से उनका लड़खड़ाकर चलना साफ दिखने लगा है। उन्होंने ऑगस्टा में 1995 में पहली बार खेलते हुए तीसरे दौर में 77 का कार्ड खेला था और यह उस कार्ड से भी खराब कार्ड रहा।

 ⁠

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में