वुड्स अगले सप्ताह ‘जेनेसिस इनविटेशनल’ में सत्र का पहला मैच खेलेंगे
वुड्स अगले सप्ताह ‘जेनेसिस इनविटेशनल’ में सत्र का पहला मैच खेलेंगे
लॉस एंजिलिस, आठ फरवरी (एपी) टाइगर वुड्स अगले हफ्ते रिवेरा में ‘जेनेसिस इनविटेशनल’ में भागीदारी के साथ मौजूदा सत्र का आगाज करेंगे। वह इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
वह पिछले साल मास्टर्स टूर्नामेंट के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबले में उतरेंग।
वुड्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि वह 15 फरवरी से शुरू होने वाले 20 मिलियन डॉलर (लगभग 1.66 अरब रुपये) पुरस्कार राशि वाले वाले पीजीए टूर के अगले आयोजन का ‘मेजबान बनने को लेकर उत्साहित’ है।
रिवेरा गोल्फ कोर्स पर वुड्स ने पेशेवर के तौर पर बिना जीत दर्ज किये सबसे ज्यादा 12 मुकाबलों में भाग लिया है। वह पिछले सत्र में यहां संयुक्त 45वें स्थान पर थे।
जेनेसिस इनविटेशनल में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को भी भागीदारी का मौका मिलता है लेकिन वुड्स प्रायोजक से मिली छूट के साथ खेलेंगे।
एपी आनन्द
आनन्द

Facebook



