विश्व शतरंज कप: सभी मैच ड्रॉ होने से पांचों भारतीय दौड़ में बरकरार

विश्व शतरंज कप: सभी मैच ड्रॉ होने से पांचों भारतीय दौड़ में बरकरार

विश्व शतरंज कप: सभी मैच ड्रॉ होने से पांचों भारतीय दौड़ में बरकरार
Modified Date: November 11, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: November 11, 2025 9:21 pm IST

पणजी, 11 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं जबकि मंगलवार को विश्व शतरंज कप के चौथे दौर में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पहली बाजी ड्रॉ खेली।

एरिगेसी को पीटर लेको के खिलाफ अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा जो सफेद मोहरों से खेलते हुए ड्रॉ से संतुष्ट दिखे। भारतीय खिलाड़ी के दूसरी बाजी में पूरी ताकत झोंकने की उम्मीद है।

आर प्रज्ञानानंदा और डेनियल डुबोव की बाजी भी ड्रॉ रही। डुबोव जोखिम उठाना चाहते थे लेकिन अंतत: मुकाबले को ड्रॉ कराने को राजी हो गए।

 ⁠

ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस, वी प्रणव ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव और वी कार्तिक ने वियतनाम के ली कुआंग लिएम से ड्रॉ खेला।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में