World Cup 2023 Final Match: Team India की जीत के लिए बन रहे 9 शुभ संयोग, मैदान में उतरने से पहले ही वापस लौट जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, अगर समझ गई ये गणित!
World Cup 2023 Final Match: Team India की जीत के लिए बन रहे 9 शुभ संयोग, मैदान में उतरने से पहले ही वापस लौट जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
नई दिल्ली: World Cup 2023 Final Match World Cup 2023 में 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच चुकी है और फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया के फाइनल तक पहुंचने के बाद अब क्रिकेट फैन्स में मन में ये उम्मीद जग गई है कि भारतीय टीम ही कप उठाएगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अगर टीम इंडिया कल जीत जाती है तो भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनेगा।
World Cup 2023 Final Match बात करें फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम की तो भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया अब तक 8 मैच जीत चुकी है और पिछले दो मैचों में टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन बात टीम इंडिया की करें तो टीम के 11 के 11 खिलाड़ी फार्म में हैं और अच्छी-अच्छी टीमों को पटखनी देकर फाइनल तक पहुंचे हैं। ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, तक टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद भारतीय टीम 2015 और 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। अब फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार खिताबी सूखा जरूर खत्म करेगी। वैसे भी 12 साल बाद 9 गजब के संयोग बन चुके हैं जो यह बताते हैं कि भारत 2011 की तरह ही इस बार खिताब जीतने में कामयाब होगी।
बन रहे ये 9 संयोग
- 1. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के पांच गेंदबाजों- जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए थे। अब इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के पांच गेंदबाजों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
- 2. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर अपने बर्थडे पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। अब इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने भी अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के ही खिलाफ शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही ओशिनिया रीजन में आते हैं।
- 3. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के स्पिनर युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट हासिल किए थे। इस वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही कमाल किया।
- 4. इंग्लैंड की टीम साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी थी, फिर वह अगले साल यानी साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत आई। अबकी बार भी पुरानी कहानी दोहराई गई। इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीत हासिल की और फिर वह 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत आई। हालांकि 2011 और 2023 दोनों ही वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
- 5. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का टारगेट चेज कर लिया था। तब यह वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड रनचेज था। अब इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल कर लिया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास का रिकॉर्ड चेज रहा।
- 6. विराट कोहली ने साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इस वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
- 7. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने अपना आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में युवराज सिंह ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया था और वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे। इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच में श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बैटिंग करके शतक जड़ा. श्रेयस भी अबकी बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।
- 8. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में आयरलैंड के केविन ओब्रायन ने सबसे तेज शतक (50 गेंद) लगाया था। अब इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्करम ने 49 गेंदों पर शतक लगाकर ओब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल ने 40 बॉल में शतक जड़कर मार्करम को भी पछाड़ दिया।
- 9. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। तब धोनी पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। अब इस वर्ल्ड कप में विकेटकीपर केएल राहुल भी रनचेज के दौरान पांचवें क्रम पर बैटिंग करके 90 से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे।
20 years later, they meet again in the Men’s CWC Final 🏆
All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/2X2VTOnX35 pic.twitter.com/cWOvXV1n8y
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023

Facebook



