लाइट्स को लेकर चिंतित, खिलाड़ियों को तेजी से ढलना होगा : कोहली

लाइट्स को लेकर चिंतित, खिलाड़ियों को तेजी से ढलना होगा : कोहली

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

अहमदाबाद, 24 फरवरी ( भाषा ) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चिंता जताई कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लाइट्स से दृश्यता पर असर पड़ सकता है और खिलाड़ियों को जल्दी ही खुद को इसके अनुरूप ढालना होगा ।

दुनिया के इस सबसे बड़े नव सज्जित क्रिकेट स्टेडियम में पारंपरिक फ्लडलाइट नहीं है बल्कि छत के परिमाप में ही एलईडी लाइट्स फिट की गई है । यह दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के ‘रिंग आफ फायर’ की तरह है जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को दिक्कत आ सकती है ।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉस के समय कहा ,‘‘ यहां माहौल काफी रोमांचक है । मैं सीटों के रंग से ज्यादा लाइट्स को लेकर चिंतित हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसी लाइट्स में गेंद को देखना मुश्किल होता है । इसी तरह के स्टेडियम में हमने दुबई में भी खेला है । इसके अनुरूप जल्दी ढलना होगा ।’’

दुबईमें पिछले साल आईपीएल के दौरान इस तरह की लाइट में कई आसान कैच भी फील्डरों से छूटे थे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता