रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 83.37 प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 83.37 प्रति डॉलर पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 08:52 PM IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा निवेश की उम्मीद के बीच शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 83.37 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की स्थिर कीमतों और निवेशकों के बीच जोखिम की धारणा से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 83.32 प्रति डॉलर के ऊपरी तथा 83.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में यह 83.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘सरकारी बैंकों के निर्यातकों को डॉलर की आपूर्ति करने के बीच रुपये में मजबूती रही। प्रतिभूति बाजार में निवेश, कच्चे तेल की स्थिर कीमतें और जोखिम भरे सौदों के लिए तैयार रहने से रुपये ने एशिया की अन्य मुद्राओं को पीछे छोड़ दिया।’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.73 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 253.31 अंक की तेजी के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में खरीदार रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,616.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण