डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन: जिल टीचमैन ने एकल, अंशबा-प्रिडांकिना ने युगल खिताब जीता

डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन: जिल टीचमैन ने एकल, अंशबा-प्रिडांकिना ने युगल खिताब जीता

डब्ल्यूटीए 125 मुंबई ओपन: जिल टीचमैन ने एकल, अंशबा-प्रिडांकिना ने युगल खिताब जीता
Modified Date: February 10, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: February 10, 2025 2:16 pm IST

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारत की प्रार्थना थोंबारे और नीदरलैंड की उनकी जोड़ीदार एरियन हार्टोनो यहां मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के युगल फाइनल में अमीना अंशबा और एलेना प्रिडैंकिना की रूसी जोड़ी से हार गईं, जबकि जिल टीचमैन ने मनंचया सवांगकाउ को हराकर एकल खिताब जीता।

स्विट्जरलैंड की टीचमैन ने थाईलैंड की सवांगकाउ को 6-3, 6-4 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता।

महिला युगल के फाइनल में अंशबा और प्रिडैंकिना की जोड़ी ने थोम्बारे और हार्टोनो को 7-6 (4), 2-6, 10-7 से पराजित किया।

 ⁠

एकल खिताब के विजेता ने 125 रैंकिंग अंक और 15,500 अमेरिकी डॉलर, जबकि युगल चैंपियन ने 125 रैंकिंग अंक और 5,700 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में