वुहान ओपन: सबालेंका की वुहान में लगातार 20वीं जीत, पाओलिनी ने स्वियातेक के खिलाफ किया उलटफेर

वुहान ओपन: सबालेंका की वुहान में लगातार 20वीं जीत, पाओलिनी ने स्वियातेक के खिलाफ किया उलटफेर

वुहान ओपन: सबालेंका की वुहान में लगातार 20वीं जीत, पाओलिनी ने स्वियातेक के खिलाफ किया उलटफेर
Modified Date: October 10, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: October 10, 2025 8:16 pm IST

वुहान (चीन) 10 अक्टूबर (भाषा) एरिना सबालेंका ने वुहान में अपनी जीत का सिलसिला 20 मैचों तक बढ़ाते हुए शुक्रवार को आठवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को 6-3, 6-3 से हराकर डब्ल्यूटीए 1000-स्तरीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अमेरिकी ओपन चैंपियन ने 2018, 2019 और पिछले साल चीन के इस शहर में वापसी पर वुहान ओपन का खिताब जीता था।

शीर्ष रैंकिंग वाली सबालेंका ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मैच में तीन बार रयबाकिना की सर्विस तोड़ी और इस सत्र में 11वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 ⁠

इगा स्वियातेक शुक्रवार को जैस्मीन पाओलिनी से सीधे सेटों में उलटफेर का शिकार हो गईं। पाओलिनी ने 65 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में दूसरी रैंकिंग वाली स्वियातेक को 6-1, 6-2 से हराया। पाओलिनी की यह स्वियातेक पर पहली जीत है।

पाओलिनी के सामने सेमीफाइनल तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ की चुनौती होगी। गाफ को भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने लॉरा सीजमंड पर 6-3, 6-0 की जीत के साथ लगातार दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सबालेंका सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी।

पेगुला ने कैटरीना सिनियाकोवा के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बावजूद 2-6, 6-0, 6-3 से जीत हासिल की।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में