अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है जिम्बाब्वे : वकार

अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है जिम्बाब्वे : वकार

अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है जिम्बाब्वे : वकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 8, 2020 12:12 pm IST

कराची, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने देश का दौरा करने वाली जिम्बाब्वे टीम को अन्य टीमों की तुलना में कमजोर करार करते हुए कहा कि आगामी श्रृंखला युवाओं को आजमाने का अच्छा मंच होगा।

पाकिस्तानी टीम मुल्तान और रावलपिंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे की टीम इस महीने देश में पहुंच रही है।

श्रृंखला 30 अक्टूबर से पहले वनडे के साथ शुरू होगी और दौरे का अंतिम मैच 10 नवंबर को रावलपिंडी में टी20 मैच होगा।

 ⁠

वकार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन जिम्बाब्वे अन्य टीमों की तुलना में काफी कमजोर प्रतिद्वंद्वी है और यह हमारे लिये अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा समय होगा। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में