एक करोड़ के इनामी नक्सली जम्पन्ना ने किया आत्मसमर्पण
एक करोड़ के इनामी नक्सली जम्पन्ना ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सली आपरेशन में सबसे बड़ी सफलता मिली है।बस्तर से लेकर उड़ीशा आंध्रा तक अपने आतंक का हल्ला बोलने वाले एक करोड़ के इनामी नक्सली जम्पन्ना ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।आपको बता दें कि नक्सलियों की केंद्रीय कमिटी के सदस्य नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना आंध्र-ओडिशा स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी है ।
ये भी पढ़े — कलेक्टर ने बच्चे के साथ खिंची सेल्फी, बच्चा बोला-बड़ा होकर आईएएस बनूंगा
जम्पन्नबने का आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। वैसे जम्पन्नबने ने अपनी पत्नी रजिता के साथ बीती रात तेलंगाना पुलिस से समक्ष आत्म समर्पण किया है इसलिए आगे कब उसे छत्तीसगढ़ लाया जायेगा या आगे की क्या रूप रेखा है इस पर पुलिस अभी कुछ नहीं कह पा रही है। ज्ञात हो कि जम्पन्ना लम्बे समय तक बस्तर में भी सक्रिय था, इस पर विभिन्न राज्यो की पुलिस ने एक करोड़ से अधिक का ईनाम घोषित कर रखा था।

Facebook



