अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला थाना

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला थाना

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला थाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 20, 2020 7:41 pm IST

मथुरा, 20 नवम्बर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर शुक्रवार को मथुरा में आठवीं कक्षा की एक छात्रा को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अपनी तरह की एक अनोखी पहल में मिशन शक्ति अभियान के तहत हर जिले में एक थाने में एक छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया गया।

Read More News : हाफिज सईद के दो और साथी गए जेल, आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में सुनाई गई 

पुलिस अधीक्षक (शहर) उदय शंकर सिंह ने बताया, यह कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व बाल दिवस है, इसको देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिए जाने का आग्रह किया था।

 ⁠

Read More News: जीरम मामले में NIA की कार्यप्रणाली पर सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा- न खुद जांच कर रही है और न हमें जांच करने दे रही

उन्होंने कहा कि इसका मकसद छात्राओं में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को खत्म करना है, जिससे कि वह पुलिस के सामने बेझिझक होकर अपनी बात रख सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यह संदेश देना है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है और वह पुलिस से घबराएं नहीं।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत, 1842 नए संक्रमितों की पुष्टि

इस क्रम में कक्षा आठ की छात्रा आरजू सक्सेना को थाना गोविन्दनगर में आज के लिए कार्यवाहक थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। छात्रा ने सुबह 10 बजे गोविंद थाने के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उसे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

Read More News: GST इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, 38 करोड़ की GST चोरी के मामले में कोयला कारोबारी सहित दो गिरफ्तार

इसके बाद सक्सेना ने थाने में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा थाने के हवालात, रिकार्ड रुम व प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजय कुमार के अलावा महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।

Read More News: पीएम मोदी ने भारत की वैक्सीन की रणनीति की समीक्षा, मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा


लेखक के बारे में