भोपाल में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

भोपाल में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शुक्रवार को भी 6 संक्रमित मरीज मिले थे।

पढ़ें- सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर, एसपी और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश.. देखिए

पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 पहुंच गई है। जिले में एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- जबलपुर से राहत की खबर, एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई स्वस्थ

मध्यप्रदेश में सबसे खराब हालत इस समय इंदौर की है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 249 तक पहुंच गई है, वहीं आज यहां फिर से तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है, इंदौर में अब तक 30 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है।