27 में से 13 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति आरक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे में 7 जिले

27 में से 13 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति आरक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे में 7 जिले

  •  
  • Publish Date - November 18, 2019 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद पंचायत चुनाव होने को है। आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के लिए 27 जिला पंचायतों के लिए आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। इसके बाद 27 में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया। साथ ही 03 जिला पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। वहीं, 07 जिला पंचायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। 04 जिला पंचायतों को अनारक्षित घोषित किया गया है। इसके साथ ही सभी आरक्षण में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया।

Read More: महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट 28 को करेगी सुनवाई, अब तक दायर हो चुकी हैं 5 याचिकाएं

अनुसूचित जनजाति आरक्षित
दंतेवाडा जिला पंचायत
सुकमा जिला पंचायत
बीजापुर जिला पंचायत
नारायणपुर जिला पंचायत
कांकेर जिला पंचायत
कोंडागांव जिला पंचायत
बस्तर जिला पंचायत
बलरामपुर जिला पंचायत
सूरजपुर जिला पंचायत
सरगुजा जिला पंचायत
कोरबा जिला पंचायत
कोरिया जिला पंचायत
जशपुर जिला पंचायत

Read More: महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट 28 को करेगी सुनवाई, अब तक दायर हो चुकी हैं 5 याचिकाएं

अनुसूचित जाति आरक्षित जिला पंचायत
बालोद जिला पंचायत
धमतरी जिला पंचायत
कबीरधाम जिला पंचायत

Read More: IBC24 Health Conclave: विधायक रश्मि सिंह से सिंहदेव बोले- दोनों मिलकर करेंगे CIMS की सुविधाओं का सुधार

ओबीसी महिलाओं के लिए
राजनांदगांव जिला पंचायत
महासमुंद जिला पंचायत
दुर्ग जिला पंचायत
बेमेतरा जिला पंचायत
रायपुर जिला पंचायत
मुगेली जिला पंचायत

Read More: IBC24 Health Conclave: डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सिंहदेव बोले- प्रबंधन की सजगता से हो सकता है समस्या का हल

अनारक्षित जिला पंचायत
रायपुर जिला पंचायत
बिलासपुर जिला पंचायत
मुंगेली जिला पंचायत
गरियाबंद जिला पंचायत

Read More: IBC24 Health Conclave: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले-PPP मॉडल का मतलब फेल हैं आप

ओबीसी आरक्षित जिला पंचायत
राजनांदगांव जिला पंचायत
महासमुंद जिला पंचायत
रायगढ़ जिला पंचायत
बलौदाबाजार जिला पंचायत
दुर्ग जिला पंचायत
बेमेतरा जिला पंचायत

Read More: IBC24 Health Conclave: सिंहदेव बोले- सरकारी अस्पतालों में सुविधा न होने पर प्राइवेट सेक्टर में करवाया जाएगा इलाज, सरकार उठाएगी खर्च