बच्चों की तस्करी की आशंका, बिहार से मुंबई ले जा रहे 15 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया

बच्चों की तस्करी की आशंका, बिहार से मुंबई ले जा रहे 15 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया

बच्चों की तस्करी की आशंका, बिहार से मुंबई ले जा रहे 15 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 3, 2019 5:13 am IST

सतना। बिहार से मुम्बई ले जा रहे 15 बच्चों को सतना स्टेशन में देर रात उतारा गया है। इन बच्चों को एक संदिग्ध युवक मदरसा में पढ़ाने के नाम पर मुंबई ले जा रहा था। इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चों की तस्करी की आशंका में इन्हे चाईल्ड लाइन को सौंपा दिया गया।
ये भी पढ़ें —राजधानी में फिर चोरों का धावा, पॉश कॉलोनी के कई घरों को बनाया निशाना, कीमती सामानों के साथ सीसीटीवी भी उठा ले गए
बता दें कि आए दिन इस प्रकार की खबरें सामने आ रही है, रविवार रात साढ़े नौ बजे रायगढ़ में बड़ी संख्या में हैदराबाद ले जाए जा रहे बच्चों को मानव तस्करी की आशंका पर आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा है। बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के नाम पर हैदराबाद ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें —मुंबई में बारिश के चलते रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे लोग, 52 फ्लाइट्स रद्द 54 के बदले गए रूट.. देखिए
वहीं 27 जून को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल से 33 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था। इस दौरान भी पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि वो बच्चों को मदरसे में पढ़ाने और घुमाने के लिए ले जा रहा है। बरामद बच्चे ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। ये बच्चे बिहार और ओडिशा के रहने वाले बताए गए।

 ⁠

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com