गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना

गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना

गाजियाबाद में सोमवार से खुलेगा जिले का 20वां पुलिस थाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 13, 2020 7:42 pm IST

गाजियाबाद, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक नया पुलिस थाना खुलेगा जिसके बाद जिले में कुल थानों की संख्या 20 हो जाएगी।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, “कवि नगर और मुराद नगर पुलिस थानों से क्षेत्रों को अलग करने के बाद बनाए गए नए मधुबन बापूधाम थाने में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार खरी पहले थानी प्रभारी होंगे।”

उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम थाना जिले का 20वां थाना होगा। इस साल जनवरी में जिले में दो अन्य थाने, कौशांबी और टीला मोरे खुले थे।

 ⁠

उन्होंने कहा, “मधुबन बापूधाम थाना शुरू में कॉलोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल विभाग के भवन से संचालित होगा, लेकिन जल्द ही इसे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित होने की संभावना है।”

भाषा शुभांशि अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में