पुलिस विभाग में हुई पदोन्नति 23 टी आई बने डी एस पी
पुलिस विभाग में हुई पदोन्नति 23 टी आई बने डी एस पी
राज्य सरकार टीआई स्तर के पुलिस अधिकारी को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कल शाम हुई डीपीसी की बैठक में 50 पुलिस अफसरों को प्रमोशन की हरी झंडी दे दी गयी। बैठक में कई पुलिस अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गयी. मिली जानकारी के मुताबिक 23 TI को DSP पद पर प्रमोशन दिया गया है, वहीं 23 कंपनी कमांडर अस्टिटेंट प्लाटून कमांडर बनाये गये हैं। जबकि 3 सूबेदार को आरआई पद पर प्रमोशन दिया गया है. वहीं एक अन्य को भी प्रमोशन दिया गया है. लंबे समय बाद टीआई स्तर के अफसरों को डीएसपी स्तर पर प्रमोशन दिया गया है.नियम के मुताबिक राजपत्रित अधिकारियों की डीपीसी की मीटिंग पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर में होती है. रायपुर के पीएससी दफ्तर में आज शाम 4 बजे बैठक हुई..जिसमें प्रमोशन को हरी झंडी दे दी गयी.
डीजीपी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
पीएससी मेंबर एस.एन. साव की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई। वहीं एसीएस वीवी सुब्रह्मण्यम , डीजीपी एएन उपाध्याय और गृह विभाग के ज्वाइंट सिकरेट्री विजय धुर्वे डीपीसी के बतौर मेंबर बैठक में मौजूद रहे.जहा इस विषय पर मुहर लगायी गयी

Facebook



