सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 को देंगे सामूहिक इस्तीफा, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 को देंगे सामूहिक इस्तीफा, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य के 13 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स अपना इस्तीफा सौंपने की तैयारी में हैं। 

पढ़ें- प्रदेश में जारी बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री की मंत्रियों से चर्चा,..

डॉक्टर्स ने सरकार को 10 सितंबर तक उनकी मांगों पर फैसला लेने को कहा है। 11 सितंबर को डॉक्टर्स धरना देंगे। 17 को डॉक्टर्स जीएमसी से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे। इसके बाद 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे।

पढ़ें- मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर कमलनाथ कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक, मंत…

यह फैसला गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी की बैठक में लिया गया। कमेटी के संयोजक डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि 10 साल से मांगों को लेकर सिर्फ बैठकों का दौर चल रहा है। हर बार चुनाव के समय सरकारें दावा करती हैं कि डॉक्टरों की समस्यों का समाधान किया जाएगा।

पढ़ें- 12वीं की छात्रा से रेप के बाद हत्या!, झाड़ियों के बीच इस हाल में मिली लाश

सांसद के घर के बाहर युवक की पिटाई

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ucK2n5j2XBw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>