महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 411 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 411 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
ठाणे, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 संक्रमण के 411 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,36,209 हो गयी।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण के कारण अब तक 5,816 लोग दम तोड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 5,639 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 2,24,754 मरीज ठीक हो चुके हैं । जिले में कोविड-19 की संक्रमण दर 95.15 प्रतिशत, मृत्यु दर 2.46 प्रतिशत है। संक्रमितों की कुल संख्या के 2.39 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं।
जिले के कल्याण इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,751 मामले आ चुके हैं। ठाणे से 53,486, नवी मुंबई से 49,653 जबकि मीरा भायंदर से 24,853 मामले आए हैं।
पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के अब तक 43,600 मामले आए हैं और 1173 लोगों की मौत हुई है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



