कैश वैन से फिल्मी अंदाज में 43 लाख की लूट…..

कैश वैन से फिल्मी अंदाज में 43 लाख की लूट.....

कैश वैन से फिल्मी अंदाज में 43 लाख की लूट…..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: July 20, 2017 3:42 pm IST

 

भोपाल के एमपी नगर जोन-2 इलाके में दिनदहाड़े 43 लाख की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, चोरी करने वाले शातिर आरोपियों ने एटीएम कैश वैन को अपना निशाना बनाया था…दरअसल कैश वैन जैसे ही बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मे कैश रिफिल करने पहुंची, वहां मौजूद चार बदमाशों ने ड्रायवर को पैसा नीचे गिरने की बात कहकर उलझा दिया, ड्रायवर बदमाशों की बात मे उलझकर पैसे उठाने लगा.

इसी दौरान कैश वैन के गार्ड और कर्मचारी भी एटीएम का दरवाजा गिराने चले गए…जिससे एटीएम में कैश रिफिल किया जा सके…इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने 43 लाख रुपए से भरी पेटी को चुरा लिया…वहीं अब इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है ।

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में