3 TI समेत 6 पुलिस अफसरों का तबादला

3 TI समेत 6 पुलिस अफसरों का तबादला

3 TI समेत 6 पुलिस अफसरों का तबादला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 6, 2018 1:02 pm IST

छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादलों का दौर जारी है इसी के चलते आज मुख्यालय की तरफ से निकाले गए आदेश में 3 SI और 3 TI के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। डीजीपीए एएन उपाध्याय ने इस  आदेश को जारी किया है.जिन टीआई के  ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं, उनमें प्रद्युमन तिवारी को सूरजपुर से बलरामपुर भेजा गया है, वहीं सुनील कुमार तिवारी को सूरजपुर से बलरामपुर भेजा गया है, जबकि चंद्र प्रताप तिवारी को सूरजपुर से बलरामपुर भेजा गया है।

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में किया मेधावी छात्राओं का सम्मान

 

 ⁠

वहीं एक निरीक्षक के हाल के दिनों में हुए ट्रांसफर आर्डर में संशोधन करते हुए उन्हें जगह पर पोस्टिंग दी गयी है। किशोर कुमार केवट को बलरामपुर जिला से सूरजपुर भेजा गया है। किशोर कुमार केवट का पहले तबादला बलराम विजिलेंस सेल से रायपुर के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर किया गया था। वहीं काशी प्रसाद मरकाम को जांजगीर-चांपा से राजनांदगांव भेजा गया है, वहीं जितेंद्र कुमार गुप्ता गैर जिला बल जशपुर से विजलेंस सेल आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर भेजा गया है।

web team IBC24


लेखक के बारे में