प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 21,अप्रैल (भाषा) प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव कर मतदान में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव कर मतदान में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पट्टी, कंधई, लालगंज, संग्रामगढ़, कुंडा, नवाबगंज, महेशगंज तथा बाघराय थाना क्षेत्रों में 20/21 अप्रैल की दरमियानी रात को दबिश देकर कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले दो दिनों में 140 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)